नगर निगम छपरा में मानसून पूर्व कराये जाने वाले कार्यों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक.

■ महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष सहित सभी वरीय पदाधिकारी एवं तकनीकी विभागों के पदाधिकारी बैठक में हुये शामिल.

■ कार्यों की प्राथमिकता एवं टाइम लाइन के अनुरूप कार्रवाई का निदेश.

News4Bihar/सारण: नगर निगम छपरा में मॉनसून आने से पहले कराये जाने वाले कार्यों को लेकर आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आहुत की गई।

बैठक में महापौर नगर निगम छपरा ने एक एक कर विभिन्न कार्यों की प्राथमिकताओं के बारे में बताया।

रेलवे कलवर्ट की सफाई, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के कार्य मे तेजी लाने, नालों के मिसिंग लिंक को निकटतम नालों से जोड़ने आदि प्राथमिकता को बताया गया। शहर में कुछ जगहों पर कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता के बारे में बताया गया। खनुआ नाला का शेष निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया गया। बुडको के अभियंता ने बताया कि खनुआ नाला के निर्माण का शेष कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जायेगा।विभिन्न नालों सभी मिसिंग लिंक को निकटतम नाले से जोड़ने का कार्य तेजी से करने को कहा गया। नालों पर किये गए अतिक्रमण को प्राथमिकता के अनुसार हटाने को कहा गया।

सभी कार्यों की प्राथमिकता के अनुरूप टाइम लाइन का निर्धारण किया गया।

बैठक में महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारी, नगर निगम के सभी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *