11 सोशल मीडिया प्रोफाईल / पेज एवं कुछ अज्ञात चैनलों के विरूद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी।

> सारण पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काउ एवं भ्रामक खबरें फैलाने वाले चैनल / प्रोफाईल के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई.

News4Bihar: दिनांक-25.03.25 को सारण साइबर थाना को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह देखा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना वैध लाइसेंस दस्तावेज के स्वघोषित कतिपय सोशल मीडिया एवं फेसबुक के संचालकों द्वारा पोस्ट वायरल किया जा रहा है, जिसमें भ्रामक, एक पक्षीय एवं खबरों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है एवं फेक न्युज एवं झुठी बातें कही जा रही है। इन मीडिया चैनल के फैलाये हुए झूठी खबरों से लोक शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हो रही है, इससे समाज में अराजकता एवं अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है और समाजिक शांति भंग हो सकती है। इस संबंध में 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल / पेज एवं कुछ अज्ञात चैनलों पर साइबर थाना कांड सं0- 85/25, दिनांक-25.03.25, धारा 353 (1) (बी), 352 (2) बीएनएस एवं 67 आइटी एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक, एक पक्षीय खबर एवं खबरों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करना, फेक न्युज एवं झुठी बातें वायरल करना जिससे की विधि-व्यवस्था संधारण एवं समाज में अराजकता एवं अव्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो या सामाजिक शांति भंग हो ऐसा करने वालो के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी एवं बीएनएस के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

आमजनों से अपील है कि झुठी एवं भामक खबरें न फैलायें अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी असत्यापित खबर पर विश्वास न करें और उसे आगे न फैलाएं। किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत स्थानीय पुलिस या साईबर थाना हेल्पलाईन नं0-7903022633 पर सूचित करें। किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जाँच करें। किसी भी भड़काउ बयान पर ध्यान न दें और कानून का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *