स्वामी विवेकानंद संघ की नई कार्यकारिणी समिति ने संभाला दायित्व

अध्यक्ष पद मिला डॉ राजीव रंजन को तो सचिव बने रोहित कुमार.

पहली बार गठन हुआ सलाहकार समिति का

News4Bihar: छपरा स्वामी विवेकानंद संघ, कोहबरवां का रामकृष्ण मिशन, छपरा के सचिव स्वामी अतिदेवानंद के नेतृत्व में नई समिति का गठन किया गया।समित के अध्यक्ष छपरा के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन को बनाया गया तो सचिव के पद पर रोहित कुमार आसीन हुए। वही उपाध्यक्ष के पद पर नगरा अस्पताल के पूर्व चिकित्सक डॉ. सत्यनारायण प्रसाद एवं अजीत कुमार को मनोनीत किया गया। उपसचिव विशाल कुमार सिंह और दिनेश कुमार गुड्डू को बनाया गया तथा कोषाध्यक्ष का पद संतोष कुमार सिंह को दिया गया। वही कार्यकारिणी सदस्यों में अमरजीत कुमार सिंह, दिनेश सिंह, राधा कृष्ण सिंह, नीरज कुमार सिंह,मधु सिंह,अभिषेक कुमार ,मोहम्मद हबीब, राजू कुमार,अहमद अली,डॉ. अनिल कुमर,प्रो डॉ. वाल्मीकि कुमार,सिकंदर कुमार, सुकेश साह को शामिल किया गया।

स्वामी विवेकानंद संघ,कोहबरवां द्वारा पहली बार गठन हुआ सलाहकार समिति का. 

स्वामी विवेकानंद संघ, कोहबरवां ने अपनी पहली सलाहकार समिति का गठन किया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया गया है। यह समिति संगठन के उद्देश्यों को सशक्त बनाने और समाज सेवा के कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।सलाहकार समिति के सदस्यों में डॉ. विद्यानंद सिंह,ऋषिकेश पांडेय, शिक्षक एवं पत्रकार संजय कुमार पांडेय, जयप्रकाश सिंह तथा अधिवक्ता अवधेश सिंह को शामिल किया गया है। इस समिति का उद्देश्य संगठन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना, समाज सेवा के कार्यों को गति देना और संगठन को एक सशक्त दिशा प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *