मुफस्सिल अंचल एवं गरखा थाना का एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण तथा दिए विभिन्न दिशा निर्देश।

न्यूज4बिहार/सारण: एसपी के द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय मुफस्सिल अंचल एवं गरखा थाना का ‌वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफस्सिल एवं गरखा थाना प्रभारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में पुलिस निरीक्षक, कार्यालय अंचल एवं गरखा थाने में पदस्थापित अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों एवं चौकीदारों को सिटीजन एंड सेंट्रिक पुलिसिंग के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस निरीक्षक कार्यालय मुफस्सिल आंचल एवं गरखा थाना के सभी अभिलेख एवं पंजीयों की जांच कर अभिलेख और पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने लंबित कांडों का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने कार्यालय एवं थाना में साफ सफाई रखना सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही गरखा थाना महिला हेल्थ डेस्क में प्रतिनियुक्ति महिला पुलिस पदाधिकारी को महिला परिवादी से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। स्पीडी ट्रायल हेतु कांडों का चयन करने एवं दागी का नियमित जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है। 5 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडों का प्रभार थाना अध्यक्ष स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *