News4Bihar/सारण; अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित नरसिंह भान पुर गांव के शिव मंदिर परिसर में नव दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत हुई। मंगलवार को यज्ञाधीश श्री शत्रुध्न दास जी महाराज और आचार्य शशि भूषण तिवारी के मंत्रोउच्चारन से पूजा अर्चना हुई। सभी लोगों ने यज्ञ आयोजन में सहयोग करने का संकल्प लेते हुए सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया।
यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष जयनारायण प्रसाद सचिव डॉ उमेश राय ने बताया कि 18 फरवरी 2026 को जलभरी और 19 फरवरी 2026 से यज्ञ प्रारम्भ होगा। उक्त मौके पर सरपंच प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह,मुखिया पति मुनचुन सिंह पूर्व मुखिया राज कुमार सिंह,जिला परिषद प्रतिनिधि पप्पू सिंह,पूर्व प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिंह समाजसेवी रवि राय,बी डी सी प्रतिनिधि मुनबच्चा सिंह,जवाहर प्रसाद परमात्मा प्रसाद, गोपाल सिंह , गंगा सागर तिवारी, मदन तिवारी, मोहन राय, उपेंद्र राय, भूषण राय, राम कुमार राय, सूरज प्रसाद,श्रवण राय,रूपेश सिंह, मनोज प्रसाद समेत सैकड़ों श्रद्धालू भक्त महिला पुरुष मौजूद थे।