■ शिवांश ऑर्गेनिक फार्मिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर, मकेर के वर्मी कम्पोस्ट ने बनाई खास पहचान.
News4Bihar/सारण: बाजार समिति छपरा के प्रांगण में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण-सह-जैविक प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों, जैविक खेती के महत्व एवं नवीन कृषि तकनीकों की जानकारी देना था। डीएम ने मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि कृषि यंत्रीकरण से किसानों की उत्पादकता में वृद्धि होगी तथा उनकी आय में भी इजाफा होगा। उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से भूमि की उर्वरता प्रभावित हो रही है। ऐसे में जैविक खेती न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि किसानों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी। मेले के दौरान विभिन्न कंपनियों द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों जैसे रोटावेटर, मल्टीक्राप थ्रेसर, पावर टिलर, रीपर बाइंडर, सीड ड्रिल, स्प्रे मशीन आदि का प्रदर्शन किया गया।
इस मेले में “शिवांश ऑर्गेनिक फार्मिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर, मछही मकेर के वर्मी कम्पोस्ट ने खास पहचान बनाई।जिलाधिकारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने वर्मी कम्पोस्ट स्टॉल का निरीक्षण किया और उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। फार्म संचालक राहुल कुमार ने वर्मी कम्पोस्टिंग के फायदों और इसकी उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके उत्कृष्ट जैविक उत्पादों को देखकर कृषि विशेषज्ञों और किसानों ने भी गहरी रुचि दिखाई।
इस प्रदर्शनी ने क्षेत्र के किसानों को जैविक कृषि की ओर प्रेरित किया है। वर्मी कम्पोस्टिंग से मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और लागत घटाने के फायदों को देखते हुए, इस तकनीक को अपनाने में किसानों की रुचि बढ़ रही है। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी, लाभुक किसान तथा क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।