विश्वविद्यालय की बेटियों के लिए बड़ी सौगात, कैम्पस में लगी सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

News4Bihar/सारण: जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैम्पस में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाकर किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया है। सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन करते हुए कुलपति डा. प्रमेन्द्र कुमार वाजपेई ने कहा कि यह प्रयास मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता शैलेन्द्र सेंगर की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर राजनीतिक दल के नेता ऐसे सामाजिक प्रगतिशीलता वाले कार्य करेंगे तो निश्चित ही समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित विश्वविद्यालय के रजिस्टार डा. नारायण दास ने कहा कि यह एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि मेरा सेंगर जी से आग्रह है कि जिन कॉलेजों में अभी तक आप यह कार्य नहीं कर पायें हैं उसे पूरा करवायें । जिससे बच्चियों को यह लाभ मिल सके।

इस अवसर पर उपस्थित शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्कूल जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड तक आसान पहुंच प्रदान करना, बेहतर मासिक धर्म स्वास्थ्य प्रबंधन सुनिश्चित करना और मासिक धर्म से जुड़े बिना मतलब के कलंक को कम करना है। यह पहल यह सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है कि हर लड़की को स्वच्छ मासिक धर्म उत्पादों तक पहुंच हो, जो बदले में महिलाओं और पर्यावरण की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करने में मदद करता है।उन्होंने कहा कि ये चिकित्सकीय रूप से परीक्षण किए गए सैनिटरी पैड हैं और इसका स्वच्छता और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहतर उपयोग है।

इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह,डा. विश्वमित्र पांडेय, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डा. प्रमेन्द्र कुमार सिंह, जया पाण्डेय, नेहा पांडेय, नीतू सिंह, रजनीकांत सिंह,कुणाल कुमार सिंह, विवेक कुमार विजय, गुलशन कुमार यादव सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *