बिहार पुलिस सप्ताह अंतर्गत दूसरे दिन क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन

News4Bihar: मशरक (सारण) बिहार पुलिस सप्ताह के तहत मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया लोक मान्य उच्च विद्यालय के प्रांगण में पत्रकार जनप्रतिनिधि टीम और पुलिस टीम के बीच दोस्ताना मैच का आयोजन रविवार को किया गया। 12-12 ओवर के क्रिकेट मैच में पुलिस एकादश ने मैच में टास जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 99 रण का लक्ष्य हासिल किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जनप्रतिनिधि, पत्रकार ने दसवें ओवर में 100 रण बनाकर जीत हासिल कर ली। मैन आफ द मैच जनप्रतिनिधि पत्रकार के तरफ से मुकेश कुमार सिंह ने दस गेंद में 32 रण नवाद और तीन स्टैम्प किए। टूर्नामेंट मैच में पुलिस टीम के कैप्टन थानाध्यक्ष अजय कुमार और पत्रकार जनप्रतिनिधि टीम के कैप्टन संतोष सिंह शिक्षक नेता के बीच डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने टास कराया जिसमें पुलिस टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पुलिस टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 99 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया वही जबाबी पारी खेलते हुए पत्रकार जनप्रतिनिधि टीम ने 10 वें ओवर में जीत हासिल किया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी सुमंत कुमार एवं इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह , कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली, चांद कुदरिया मुखिया धर्मेंद्र मांझी, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, करणीसेना महामंत्री मंतोष सिंघानिया, उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। मैच में अंपायर के रूप में रमेश कुमार और विनय पंडित ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मशरक थाना की ओर से थानाध्यक्ष अजय कुमार, अपरथानाध्यक्ष प्रवेश कुमार, रामराज कुमार,नवीन कुमार, जमादार मुकेश कुमार , जमादार इमरान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन संजय कुमार सिंह, स्कोरर प्रिंस पाण्डेय, कमेंटेटर मुन्ना सिंह ने भी जमकर भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *