News4Bihar/सारण: इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी के सभागार में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्रशिक्षक रंजन कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। वही उन्होंने बताया कि यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। वहीं प्रशिक्षक ने बताया कि फाइलेरिया की दवा 2 साल के नीचे बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्तियों को नहीं खिलाना है। दवा खिलाने के बारे में बताया कि 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली 5 से 14 वर्ष तक के बच्चे को दो गोली तथा 14 वर्ष के ऊपर के लोगों को तीन गोली खिलानी है। ध्यान रहे की फाइलेरिया की दवा खाली पेट नहीं खिलाना है भोजन के आधे घंटा बाद दवा खिलानी है। वही यह कार्यक्रम 10 फरवरी से लेकर 14 दिनों तक चलेगा। इस दवा को स्कूल, आंगनबाड़ी केदो तथा डोर टू डोर जाकर लोगों को खिलानी है। वही दवा में एडमेंडाजोल, डीइसी, आइवरमैक्टीन की दवा देनी है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को सीएचसी इसुआपुर में नि:शुल्क हाइड्रोसील का ऑपरेशन होता है। मौके पर प्रशिक्षक रंजन कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार, नित्यानंद सिंह, एल एस अनु कुमारी व अन्य थे।
