Chapra News: इसुआपुर सड़क दुर्घटना में तीन घायल दो रेफर

News4Bihar/सारण: इसुआपुर थाना क्षेत्र की सढ़वाड़ा बाजार तीन मुहानी पर बुधवार की देर संध्या पिकअप और कीया सेलेटस गाड़ी के बिच टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा स्टेशन रोड निवासी श्री भगवान साह, उनकी पत्नी शांति देवी पुत्र राजीव कुमार तथा पोता श्रेयांश कुमार एक ही गाड़ी से अपने पैतृक निवास स्थान रामपुर अटौली में कथा मटकोर में शामिल होने आए थे। जहां से देर शाम 8:30 बजे वे लोग मढ़ौरा लौट रहे थे। इसी बीच सढ़वाड़ा बाजार तीन मुहानी एस एच 90 पर छपरा की तरफ से आ रहे पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें श्री भगवान साह ,शांति देवी तथा श्रेयांश कुमार को काफी छोटे आई आनन फानन में स्थानीय लोगों तथा पुलिस की सहायता से सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए श्री भगवान साह, शांति देवी को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में श्री भगवान साह का पुत्र सत्यानंद ने इसुआपुर थाना में आवेदन दिया है कि मेरे गाड़ी KIA SELETUS-BR01JA/1318 का दायां गेट टूट गया है गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है और लोगों को बहुत चोटें आई है। जिनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है। वही पिकअप और उसके ड्राइवर पुलिस हिरासत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *