Chapra News: इसुआपुर ईदगाह के पास से मोटरसाइकिल चोरी

News4Bihar/ सारण : इसुआपुर बाजार स्थित ईदगाह परिसर मोटरसाइकिल चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है। अक्सर यहां से मोटरसाइकिल की चोरी होती रहती हैं। इसुआपुर बाजार में जब भी मोटरसाइकिल की चोरी होती है तो अक्शर फल दुकान से लेकर ईदगाह परिसर से ही चोरी की जाती है। पिछले 25 तारीख के देर शाम को थाना क्षेत्र के चहपुरा गांव के अताउल्लाह अंसारी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा ईदगाह परिसर से ही चोरी कर ली गई। इस बाबत अत्ताउल्लाह ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है कि वे ईदगाह परिसर में मोटरसाइकिल लगाकर सब्जी खरीदने गए। वापस आए तो उनकी मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR04X 4726 नहीं थी। बहुत खोजने के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका। तब वह थाने में आवेदन दिए। बताते चले की इसुआपुर ईदगाह परिसर चोरों का पसंदीदा जगह बनकर रह गया है। यहां से अक्सर मोटरसाइकिलें चोरी होती रहती है। बावजूद इस पर ना तो यहां के दुकानदारों का ध्यान जाता है और नही प्रशासन का जिससे चोर चोरी करने के लिए अपना सेफ जोन मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *