News4Bihar: जननायक कर्पूरी ठाकुर विकास सेवा संस्थान के तत्वाधान में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अमनौर बस स्टैंड के समीप स्थापित कर्पूरी ठाकुर के आदम कद पर संस्थान के संस्थापक सचिव उमेश शर्मा, जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ सहित कई बुद्धिजीवी,समाजसेवियों ने पुष्प व मालार्पण कर उनके चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर वक्ताओं ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला . सचिव उमेश शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जीवन भर समाज के उत्थान के लिए काम करते रहे.राजनीतिक जीवन मे उन्होंने कई चुनौतियों को पार कर कई उपलब्धियों को हासिल किया. कुलदीप महासेठ ने कर्पूरी ठाकुर को महान स्वतंत्रता सेनानी,सामाजिक न्याय के प्रणेता, गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों और दलितों के मसीहा बताते हुए कर्पूरी के बिचारो के साथ आगे चलने के लिए लोगों से आह्वान किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमनौर हरनारायण के पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार विद्यार्थी जन सुराज के प्रदेश के नेता राम पुकार मेहता, देवेन्द्र शर्मा, अमरेंद्र नारायण ललन, पत्रकार पंकज मिश्रा, राजीव कुशवाहा,अरुण सिंह, विनोद सिंह,संजीव सिंह,जुन्नालाल यादव,बिरला प्रसाद, बिनोद कुशवाहा , लालबाबू राय, समेत दर्जनों बुद्धिजीवी लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के आदम कद पर पुष्प अर्पण कर नमन किया व कहा कि सच्चे मायने में कर्पूरी ठाकुर गरीबों के हितैषी थे.

















One Response
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?