Bhojpuri Film की शूट के लिए गाँव की ओर बढ़ रहे है कंटेंट क्रिएटर ।

News4Bihar: सोशल मीडिया पर सिर्फ गंदे अश्लील कॉमेडी कंटेंट ही लोगों को पसंद नहीं आते । बिहार के कंटेंट क्रिएटर अविनाश निशू एवं प्रीति राज ने यह साबित किया है। अगर बेहतर चीज है मार्केट के हिसाब से तैयार की जाए तो लोग उसे भी पसंद करते हैं, 4 वर्षों के अंदर ही महज पत्नी पति के साथ और तीन-चार घरेलू कलाकारों को लेकर इस टीम ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।  प्रति राज प्रति माह लाखों की कमाई इंस्टाग्राम, Youtube तथा फेसबुक से कमाई कर ही रहे हैं। जिनको अविनाश निशू के टीम को लेकर आध्या इंटरटेनमेंट कंपनियां मूवी भी बनाने की तैयारी शुरू कर चुकी है। फिलहाल  इन लोगों ने गांव समाज मे हो रहे घरेलू महिलाएं हिंसे से जुड़ी एक सामाजिक भोजपुरी फ़िल्म को लेकर छ्परा नरहरपुर के शारदा राय के टोला के साथ साथ जलालपुर, बनियापुर के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग किया कर रहे है जिसको लेकर आस पास के ग्रामीण शूटिंग को देखने के लिए काफ़ी संख्या में एकत्रित हो जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *