Chapra News:उत्पाद थाना में नर्तकियों के साथ Wine पार्टी मना रहे 3 पदाधिकारी गिरफ्तार, एसपी ने की बड़ी कारवाई. 

News4Bihar/सारण: 22.01.25 को मशरक थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्पाद थाना मसरख के कर्मियों द्वारा शराब पीकर उत्पाद थाना पर नाच-गान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुये मशरक उत्पाद थाना में छापामारी की गई और छापामारी के क्रम में कर्मियों के पास से एवं उनके कमरे से कुल 5 ली0 अंग्रेजी शराब बरामद कर 03 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी 1. पु०नि०-सह- थानाध्यक्ष सुनील कुमार, 2. पु०अ०नि० कुंदन कुमार, 3. सि० संतोष कुमार को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए पु०अ०नि० कुंदन कुमार और सि० संतोष कुमार के शराब पीने की वैज्ञानिक पुष्टि किया गया है। इस संबंध में 06 उत्पाद थाना कर्मियों के विरुद्ध मशरक थाना कांड संख्या-21/25 दर्ज किया गया है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

ऐसी सूचना प्राप्त हुयी है की पूर्व मे भी इन सभी के द्वारा थाना पर नर्तकियों को लाकर डांस कराया जाता था और शराब पार्टी की जाती थी।

सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। आमजनो से अनुरोध है कि अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों के संबंध में हमें सूचना अवश्य प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *