जिले के “एसपी स्वर्ण प्रभात”की जबरदस्त कार्रवाई | 100 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक

■ लंबित केसों पर ध्यान न देने वाले 100 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर लगाई तत्काल प्रभाव से रोक.

■  सख्त कदम से जिले की जनता गदगद, लोग कह रहें है अब लग रहा है क़ानून का राज.

News4Bihar: पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस विभाग में सुधार के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है। बार-बार निर्देश के बावजूद लंबित केसों पर ध्यान न देने वाले 100 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इन अधिकारियों के पास कुल 990 लंबित केस हैं, जिनका समाधान न होने पर एसपी ने सख्त कदम उठाया है।एसपी ने निर्देश दिया है कि सभी अनुसंधानकर्ता 24 घंटे के अंदर इन केसों का प्रभार लें और लंबित मामलों का निपटारा करें।इसके अलावा, ट्रांसफर होने के बावजूद भी कई अधिकारी एक दर्जन से ज्यादा मामलों को लेकर घूम रहे थे, जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यदि इन अधिकारियों ने निर्धारित समय में काम नहीं किया। तो उनके खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस निर्णय से पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है,वहीं उनके सख्त कदम से जिले की आम जनता काफ़ी गदगद, है लोगों के जुबान पर सुनने को मिल रहा है,जिले में ऐसे एसपी है तो मुमकिन है. अब लग रहा है की पूर्वी चम्पारण में सचमुच क़ानून का राज है।

संतोष राउत की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *