BDC सदस्य पर आम लोगों ने लगाया आरोप, जांच का किया मांग.

News4Bihar/सारण: बनियापुर प्रखंड के बेरुई गाव मे बीडीसी सदस्य द्वारा गलत तरीके से मिट्टी भराई कार्य करने तथा नियमों को ताक पर रख जेसीबी द्वारा कार्य कराने की शिकायत बीडीओ सहित जिले के वरीय अधिकारियो तक की गयी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखे शिकायत पत्र मे स्थानीय निवासी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि पिरौटा खास पंचायत उतरी भाग के बीडीसी द्वारा बिना एन ओ सी के और गलत योजना नाम से गंडक नहर से मिट्टी भराई कार्य मे व्यापक अनियमितता बरती गयी है। वही जेसीबी से कार्य कराया गया है। जिससे मनरेगा मजदूरो के नाम पर पैसा उठाकर मजदूरों के रोजगार को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने इस आशय का प्रतिलिपि जिले के वरीय अधिकारियो को देकर जाँच की मांग किया है।

Leave a Comment