सारण से दो खिलाड़ी अंडर 14 स्कूली नेशनल हैंडबॉल के लिए छत्तीसगढ़ रवाना

News4Bihar: छत्तीसगढ़ के महासमंद में 25 से 29 नवंबर तक आयोजित 68 वी स्कूली नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम शनिवार को रवाना हुई। बिहार टीम में सारण से दो खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए । जिसमें बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय मशरक की छात्रा रीमा कुमारी जो रसौली , पानापुर के भगवान राउत एवं मंजू देवी की पुत्री है । जबकि बालक वर्ग में संत जलेश्वर एकेडमी बनियापुर के छात्र आदर्श कुमार जो अनिल कुमार ठाकुर के पुत्र है। दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका एवं बेगुसराय में आयोजित बालक प्रतियोगिता में इनका चयन बिहार टीम में हुआ । पूरी टीम का प्रशिक्षण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के देख रेख में बेगुसराय संपन्न हुआ। चयनित खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना जिला खेल पदाधिकारी सारण मो शमीम अंसारी , प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार , प्राचार्या अनुपमा मिश्रा, खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह एवं अभिषेक कुमार सिंह सहित ने दी।

Leave a Comment