News4Bihar:मशरक के बंसोही में कार और बाइक की टक्कर में मवेशी चिकित्सक को गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिए गए। घायल मशरक के कवलपुरा गांव निवासी स्व उमा सिंह के 50 वर्षीय पुत्र दिलीप सिंह हैं।। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बाइक से वे सिवान से मशरक आ रहें थें और कार मशरक से सिवान जा रहा था कि बसोंही में कार की बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल बाइक सवार मवेशी चिकित्सक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।