माँ गढ़ देवी फिजिकल अकादमी क्लब का हुआ गठन।

विधायक व सरपंच संघ के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया।

    छपरा: डेरनी प्रखंड के डेरनी सुतिहार क्रीड़ा मैदान में माँ गढ़ देवी फिजिकल अकादमी क्लब का गठन हुआ।जहाँ बेरोजगार युवाओ को एथलेटिक्स पुलिस आर्मी एसआई आरपीएफ एसएससी की तैयारी कराई जाएगी।जिसका उद्धघाटन बीते शनिवार को मुख्यातिथि परसा बिधायक छोटेलाल राय सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह ने फीता काटकर बिधिवत किया।इस पश्चात अतिथियों ने रत्न टाटा को याद कर मौन रख श्रधांजलि अर्पित किया।युवाओ ने अतिथियों के समक्ष मैराथन दौड़ कर इसकी शुरुआत किया।बिधायक छोटेलाल राय ने कहा युवा देश के भविष्य है।इनके लिए यह क्लब भविष्य का द्वार खोलेगा।युवा नेता धीरज कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का क्लब खोला जाना युवाओ के लिए हितकर है।युवाओ में कार्यक्षमता की कमी नही उन्हें उचित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन की जरूरत है।युवा इस संस्था से प्रशिक्षण पाकर हर क्षेत्र में रोजगर प्राप्त कर सकते है।युवाओ को सरकार व किसी अन्य के भरोसे नही रहना चाहिए खुद के नए बिकल्प ढूढना चाहिए जिससे स्वयम को स्वालम्बी हो सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंस सिंह ने किया।क्लब के सदस्यों ने अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।इस मौके पर मनन सिंह चन्द्रशेखर सिंह कुंदन सिंह पंकज यादव भरत सिंह उप सरपंच अतुल कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment