शीतलपुर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज पर काम करने के दौरान ओवरहेड तार के चपेट में आने से मजदूर की मौत।

सारण/दिघवारा : छपरा सोनपुर रेलखंड के मध्य शीतलपुर स्टेशन पर शुक्रवार को ओवरहेड विद्युत तार 25000 वोल्ट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के बरुआ पंचायत के फरहदा निवासी स्व. रामेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर राय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक तारकेश्वर अपने तीन सहयोगियों के साथ शुक्रवार को शीतलपुर स्टेशन के ओवरब्रिज पर काम कर रहा था इसी क्रम में वह किसी तरह ओवरहेड विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद समाचार प्रेषण तक स्टेशन पर ही शव पड़ा हुआ था,उधर स्टेशन पर किसी भी व्यक्ति के फुट ओवरब्रिज पर जाने की मनाही कर दी गई थी और बार बार यात्रियों के ब्रिज पर न चढ़ने की उद्घोषणा की जा रही थी।उधर मौत की खबर मिलते ही स्टेशन पर बड़ी संख्या में गांव के स्थानीय लोग पहुंच गए थे और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।घटना के बाद ओवरहेड वायर के ढीला होने की खबर मिलने पर सोनपुर से पहुंची टीम ने ब्लॉक लेकर तार की मरम्मती करना शुरू कर दिया था।ओवरहेड पुल में भी करंट दौड़ने की बात मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा कही जा रही थी जिसकी रेलवे द्वारा पुष्टि नहीं हो सकी थी।रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि सुरक्षा को देखते हुए पुल पर यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी।आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी घटनास्थल पर कैंप किए हुए थे।घटना की जानकारी मिलने पर मृतक का बड़ा भाई छवि राय,पत्नी पूजा देवी समेत अन्य परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।मृतक की दो बेटी व एक बेटा हैछोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से परिजनों को काफी दुखी देखा गयापूर्व मुखिया सुधीर सिंह,ए.के.अंसारी,दिनेश प्रसाद,पप्पू कुमार,रूपेश राय,खेसारी राय,धर्मेंद्र राय,जितेंद्र राय और गोपाल राय समेत गांव के कई लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे।

Leave a Comment