News4Bihar/सारण : एससी एसटी आरक्षण पर उच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में बुधवार को अम्बेडकर लोक सेवा संघ के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मशरक के महावीर चौक पर सड़क पर उतर कर विरोध- प्रदर्शन किया। भारत बंद का मशरक के महावीर चौक पर व्यापक असर दिखा।नेतृत्व अम्बेडकर लोक सेवा संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार मांझी ने किया। उच्च न्यायालय के विरोध में नारे लगाते हुए मुख्य सड़क एन एच 227 ए राम जानकी और छपरा मशरक एस एच 90 व मशरक सिवान एस एच 73 को जाम कर दिया। मौके पर पूर्व मुखिया ललन मांझी, कृष्णा राम,छठू राम,अशोक मांझी,मनोज राम,सेराज अहमद, विरेन्द्र साह, समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के साथ मौजूद रहें।