भोरहा शिवमंदिर पर रुद्राभिषेक के लिए की गयी जलभरी.

न्यूज4बिहार/सारण:पानापुर प्रखंड के भोरहा मठिया स्थित शिवमंदिर पर होनेवाले रुद्राभिषेक के लिए रविवार को जलभरी की गयी .कलशयात्रा में शामिल होने के लिए भोरहा, कोंध,रामपुररुद्र आदि गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु सुबह में ही शिवमंदिर पर एकत्रित हो गए थे. रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु शिवमंदिर से माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे जहां पंडित राजेश ओझा द्वारा उद्घोषित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गयी. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि आचार्य अखिलेश शर्मा, मोनू बाबा एवं पंडित राजेश ओझा द्वारा रुद्राभिषेक कराया जाएगा. रुद्राभिषेक के बाद मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया है जहां भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे .कलशयात्रा में मुखिया कलावती देवी ,मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ,चंद्रप्रकाश पांडेय ,विपिन कुमार ,नंदू मिस्त्री ,जयप्रकाश पांडेय सहित अन्य शामिल थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *