राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं ITI जागरूकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे सिल्क सिटी भागलपुर

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं ITI जागरूकता
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं ITI जागरूकता

भागलपुर: आज अपराह्न ३ बजे जोधपुर राजस्थान से आगामी प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी जागरूकता संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांगेश कुमार भाटी जी भागलपुर पहुंचे।आज दोपहर ही राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष माननीय बसंत महतो जी भागलपुर पहुंच चुके थे। जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का रेलवे स्टेशन पदार्पण हुआ वैसे ही रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार, प्रदेश सचिव विकास कुमार, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष संदीप जी व बसंत जी ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। बताते चलें कि भारतीय मीडिया महासंघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष माननीय विभूति सिंह एवं मानवाधिकार संगठन के रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बिहार श्रीमान सुमित कुमार के नेतृत्व में लोदीपुर थाना अंतर्गत बायपास टोल प्लाजा के पास कांवड़िया श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया जो पुरे सावन माह तक रहेगा। कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए दो शिविर की व्यवस्था की गई है। एक शिविर में श्रद्धालुओं के लिए जल, शर्बत, चाय, फल की व्यवस्था तथा दूसरे शिविर में श्रद्धालुओं के आराम करने की व्यवस्था की गई है।इस पुनीत अवसर पर आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांगेश कुमार भाटी जी का आगमन हुआ साथ ही प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विगत ४ वर्षों से हमारी संगठन संपूर्ण भारतवर्ष में गरीब असहाय व लाचार लोगों की निस्वार्थ सेवा के लिए कार्य कर रही है। साथ ही बिहार राज्य के खासकर भागलपुर जिले के पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते दिखे।इस मौके पर भारतीय मीडिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ भूतपूर्व सैनिक सुभाष यादव,मनीष सिंह,मन्नू जी, चन्द्रशेखर कुमार,प्रेम कुमार व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के युवा प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार,बांका के युवा जिलाध्यक्ष कार्तिक कुमार, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप कुमार, रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकाश कुमार,बांका जिलाध्यक्ष कार्तिक जी,आर टी आई प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजीव कुमार,नवीन कुमार समेत कई नए साथी जो संगठन से जुड़ने वाले हैं सभी उपस्थित रहे।वहीं मानव की सच्ची सेवा और पुनित कार्य के लिए भारतीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार खरे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष साबिर मलिक व राष्ट्रीय सचिव गुड्डू कुमार सिंह ने बिहार टीम के तमाम पदाधिकारियों को दूरभाष पर बधाई दी।

Leave a Comment