एन एच 227 ए पर रेलवे ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

  • सड़कों और ओवरब्रिज की सुरक्षा के लिए ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर लगें रोक 

News4Bihar: मशरक के चैनपुर में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर बना रेल ओवरब्रिज जगह जगह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं मानसून की बारिश से रेल ओवरब्रिज का टूटने में तेजी आ गई है,वहीं टूटे हुए स्थान पर नीचे ढलाई में लगा लोहे का सरिया भी दिखने लगा है। जिससे बड़ी हादसे की आशंका बनी हुई है। आपको बता दें कि छपरा‌ मशरक एस एच 90 और पटना शीतलपुर एस एच 73 जो मशरक में एन एच 227 ए राम जानकी पथ में जुड़ती है और मशरक से मोहम्मदपुर होते हुए गोपालगंज को जोड़ती है। उसी सड़क पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर में मशरक महराजगंज रेलखंड पर करोड़ों की लागत से रेल ओवरब्रिज बना हुआ है। वहीं भाजपा नेता रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सड़कों पर ओवरलोड ट्रकों के लगातार चलने से ओवरब्रिज तो छोड़िए सड़क भी बनने के कुछ ही दिन बाद टूटने लग रहें। सड़कों और ओवरब्रिज की सुरक्षा के लिए सबसे पहले बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के आवागमन पर रोक लगानी होगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इन सड़कों पर ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के चलने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें लोगों की जान भी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *