एसडीओ मढ़ौरा ने अमनौर मुख्यालय पहुँच किया औचक निरीक्षण

News4Bihar: मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्ररेणा सिंह ने प्रखंड मुख्यालय पहुँच कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।इस दौरान शनिवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ आरटीपीएस राशन कार्ड काउंटर का निरीक्षण किया।

जाति आवासीय आय के साथ साथ राशन कार्ड से सम्बंधित संचिकाओं उपस्थिति पंजी को देखा।

इन्होंने ईस सन्दर्भ में कार्य कर रहे ऑपरेटर व प्रधान सहायक से पूछ ताछ भी किया।निष्पादन कार्यो में अनियमितता को देख कर्मियों को फटकार भी लगाई।इन्होंने कहा सरकार के कार्यो में लापरवाही बरतने वालो को बख्शा नही जाएगा।जाति आय आवासीय के साथ संचालित अन्य योजनाओं को समय पूर्ण करने की हिदायतें भी दी।ऑपरेटर व प्रधान सहायक से स्पष्टिकरण की मांग की गई।

अंचल कार्यालय का निरीक्षण में कई मामले ऐसे पाए गए जिसे अंचल स्तर से रिजेक्ट किया गया है ऐसे मामलों के जांच हेतु सभी अभिलेख को सोमवार को उपस्थापित करने का निर्देश दिया ।इन्होंने आंचल में लंबित 500 से अधिक मामलों की भी समीक्षा किया।

नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा को राशन कार्ड के निष्पादन के कार्य को गम्भीरता से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।औचक निरीक्षण से कर्मियों में हड़कम्प मची हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *