गौरा पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकल के साथ 6 चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

न्यूज4बिहार/सारण: गौरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मोटरसाइकल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश । गौरा पुलिस ने एक के बाद एक करके कुल 6 मोटरसाइकल चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौरा थाना अध्यक्ष बाजीगर कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान छपरा से गौरा की ओर आ रहा एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे खदेर कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अरुण कुमार बताया जो महतो मुसेहरी मुफस्सिल थाना का रहने वाला है। जांच के दौरान उसके पास से बरामद बाइक चोरी की पाई गई। इससे जब कराई से पूछताछ की गई तो इसने चोरी की कई बाइक के बारे में जानकारी दी और चोरों की भी जानकारी गौरा पुलिस को दिया। इस गिरफ्तार बाइक लुटेरे की निशानदेही पर गौरा पुलिस ने पटेढा, तुजारपुर, जगदीशपुर, चनचौरा आदि गांव में छापेमारी कर लूट की कुल 2 बाइक के साथ लुटेरा गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बाइक लुटेरो में मुख्य रूप से मढ़ौरा के पटेरा निवासी मिथिलेश कुमार, महतो मुसहरी मुफस्सिल थाना निवासी अरुण कुमार, तुजारपुर खैरा निवासी मुकेश कुमार , जगदीशपुर मढ़ौरा निवासी इरफान कुरैशी, चनचौरा निवासी रमाशंकर कुमार उर्फ व्यास और जगदीशपुर मढ़ौरा निवासी रिजवान अंसारी का नाम शामिल है। जिसमें जगदीशपुर मढ़ौरा निवासी इरफान कुरैशी के घर से चोरी का होंडा साइन बाइक भी बरामद की गई है। गौरा थानाध्यक्ष बाजीगर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोरों का गिरोह के सदस्यों को चोरी का बाइक जान बूझकर खरीदने, बेचने, उपयोग करने और घर से चोरी की बाइक बरामद होने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *