आर एस ए का 15वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से मना

छपरा सदर : सोमवार को छात्र संगठन आर एस ए का 15 वॉ स्थापना दिवस छपरा सीवान गोपालगंज में धूमधाम से मनाया गया। छपरा में चंद्रावती ऑडिटोरियम में मनाया गया कार्यक्रम का उद्घाटन विद्वान संपादक शैलेंद्र सेंगर, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अभय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नेताओं ने कहा कि 15 वर्ष का संघर्ष इतिहासकारी है। लगातार 15 वर्षों तक संघर्ष करना यह छोटी बात नहीं है। विश्वविद्यालय में प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षा और परिणामके लिए लगातार संघर्ष कर रही है। यह स्वतंत्र विचारधारा का संगठन है जिसमें सभी विचार के छात्र-छात्राओं जुड़ सकते हैं और कार्य कर सकते हैं।छात्र जीवन के बाद विभिन्न पार्टियों में पूर्व में भी संगठन के कार्यकर्त्ता कार्य कर रहे हैं। एक तरीके से लोकतंत्र की नर्सरी है आर एस ए जिससे जुड़कर अपने प्रतिभा को मंच दिया जा सकता है। उद्घाटन सत्र के बाद आर एस ए के कार्यकर्ताओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के 11 महाविद्यालयों के कार्यकर्ताओं ने झूमा। कार्यक्रम के अंतिम समय मैं संगठन के सभी इकाइयों को भंग कर दी गई। नए सत्र 2024-25 के लिए जल्द ही इकाई की घोषणा की जाएगी। जो छात्र-छात्राओं के समस्याओं के लिए संघर्ष करेगी। इस अवसर पर संरक्षक आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, विवेक कुमार विजय, संयोजक उज्जवल कुमार सिंह, सह संयोजक विकास सिंह सेंगर, विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल यादव, सौरभ कुमार, गोलू कुमार, छोटू कुमार श्रुति पांडे,दीपा पांडे,शिवानी पांडे करुणा बिहारी, ऋषु राज,छोटी कुमारी, ईशा मिश्रा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment