बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से पार,लेकिन है स्थिर।

न्यूज4बिहार/शिवहर :नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर में वृद्धि हुई है। बागमती नदी का जलस्तर 61.28 सेमी से ऊपर 61.80 सेमी का वहाव हो रहा है।लेकिन अभी पानी स्थिर बताया गया है।

आज दोपहर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार के द्वारा डूबा घाट पुल के पास मोहरीघाट का निरीक्षण किया गया है।

डूबा घाट पुल पर भी पानी का तेज बहाव है। जल स्तर बढ़ाने के कारण नदी के दोनों किनारे खेतों में बागमती नदी का पानी आ जाने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले जहां उफान पर है वहीं बागमती नदी खतरे के निशान को पार कर चुका है। हालांकि सभी तटबंध सुरक्षित है। बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने बताया है कि जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि ततबंधो की सुरक्षा को लेकर कर्मियों को लगाए रखें।

Leave a Comment