चौपाल लगाकर किसानों को कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी

News4Bihar / सारण: प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत में किसान चौपाल 2024 आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद हासिम ने किया।इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार,कृषि समन्वयक मो.शरीफ अंसारी, किसान सलाहकार अजय कुमार सिंह,चंद्रशेखर सिंह,एटीएम रामाधार यादव,वैभव कुमार,पौधा संरक्षण कामदार अजय कुमार राय आदि ने किसानों को उन्नत व लाभप्रद खेती करने के हुनर बताया।किसानों को बताया गया कि किसान अनुदानित दर 720 रूपया देकर आठ किलों हाईब्रिड मक्का बीज़ प्राप्त कर सकते है।वहीं किसानों को मोटे अनाज समेत कलस्टर के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई।कृषि विभाग के अधिकारियों ने समेकित कृषि प्रणाली व क्लस्टर मे किसानों को मक्का,बाजरा व धान की खेती,बीज़ टीकाकरण से लेकर कीट व्याधि प्रबंधन पर विशेष प्रकाश डाला गया।इस चौपाल में कृषि पदाधिकारियों द्वारा किसानों को कम लागत में उत्तम खेती और अधिक लाभ से संबंधित विस्तृत्व रूप से जानकारी दी।किसानों की समस्याओं को भी सुना गया और उनका समाधान किया गया।बागवानी,पौधा संरक्षण की योजनाओं की जानकारी दी गई।किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसानों को सत्यापन करवाने के बारे में बताया गया,किसानों के द्वारा कई प्रश्न किये गए।चौपाल में प्रमुख प्रतिनिधि मो.हासिम ने कहा कि किसानों को कृषि अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों के बताए गए नियमों का पालन करने की जरूरत है।किसानों को अधिक उपज वाली धान लगाने को बताया और कृषि अधिकारी से समय पर बीज़ उपलब्ध कराने को कहा।इस मौके पर वार्ड सदस्य अच्छेलाल साह,शंकर सिंह,अमरेश सिंह,उमापति सिंह,राहुल कुमार सिंह,उदय नारायण सिंह,रौशन कुमार,ललन तिवारी, अशोक श्रीवास्तव,धर्मवीर शर्मा,अर्जुन ठाकुर,रामसोरेन प्रसाद,लगन महतो,पवन कुमार,राजन कुमार,सुदामा प्रसाद व ललिता देवी आदि समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *