केंद्रीय मंत्री RK Singh और Upendra Kushwaha हारे..

News4Bihar/Patna: बिहार में एनडीए गठबंधन को लगभग 30 सीटें मिल रही है लेकिन इस गठबंधन के दो बड़े नेता चुनाव हार गए हैं।

आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह चुनाव हार गए हैं, वही काराकाट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी चुनाव हार गए हैं।

बताते चलें कि आर.के सिंह को आरा लोकसभा क्षेत्र से सीधे मुकाबले में सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद ने हराया है। वह लगातार दो टर्म से सांसद थे। मोदी सरकार में मंत्री भी थे। वह आईएएस अधिकारी के रूप में केंद्रीय गृह सचिव रह चुके हैं.वही काराकाट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वजह से उपेंद्र कुशवाहा का खेल बिगड़ गया और वहां से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह ने जीत दर्ज की है। सीपीआईएमएल ने दोनों ही सीट आरा और काराकाट में अपना चुनावी पर्चा लहराया है।

बिहार में इंडिया गठबंधन में सीपीआईएमएल को तीन सीटें मिली थी जिसमें से आरा और काराकाट में उसे जीत मिली है जबकि एकमात्र नालंदा सीट पर वो पिछड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *