खादर में गाड़ के रखा 140 लीटर शराब पुलिस ने किया बरामद,धंधेबाज के बीरुद्ध किया प्राथमिकी दर्ज

News4Bihar: (सारण) अमनौर स्थानीय प्रखण्ड के शेखपुरा भट्ठी गांव में शराब धंधेबाज खादर से ढककर भारी मात्रा में स्प्रिट छुपाकर रखा हुआ था।पुलिस की गुप्त सूचना मिलते ही एसआई जयंत कुमार सिंह दल बल के साथ बीते रात्री छापेमारी करने पहुँचे दिया।धंधेबाज पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गया।पुलिस गांव में छापेमारी करने पहुँची।पुलिसी ने खादर के लगी ढेर को हटाया ।तीन बोरा पाया गया।जिससे शराब की बदबू आ रही थी।पुलिस ने तीनों बोरा में रखा शराब जप्त कर थाना लाया।थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि तीन बोरा शराब जपत हुई है।एक बोरा में 80 -80 लीटर है। तीनो बोरा में कुल 124 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद कर फरार धंधेबाज के बीरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वहीं फरार शराब धंधेबाज की पहचान शेखपुरा गांव निवासी सचिन कुमार के रूप मे हुई है.

Leave a Comment