डेस्क : पेटीएम क्राइसेस के बीच खबरें आ रही हैं कि कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है. जल्द ही नए सिरे से बोर्ड का गठन होगा. सोमवार को कंपनी ने कहा कि पेटीएम पेमेंटस बैंक ने अपने बोर्ड का पुनर्गठन किया है और विजय शेखर शर्मा ने पार्ट टाइम नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।