26 फरवरी को मशरक जंक्शन पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण , रेल प्रशासन तैयारी में जुटा 

न्यूज4बिहार: 26 जनवरी को मशरक जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास को रेल के पदाधिकारी तैयारी में जुटें हुए हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग से रेल की योजनाओं का शिलान्यास और पूर्ण हो चुकें योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास और जो पूर्ण हो चुकें हैं उनका उद्घाटन करेंगे। उसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। उसी को लेकर रविवार को भाजपा पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, बनियापुर के भाजपा नेता अजीत सिंह ने मशरक जंक्शन‌ पर चल रही तैयारियो का जायजा लिया। मौके पर रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिधवलिया अरविंद कुमार, पप्पू सिंह सिग्रीवाल, भाजपा जिला किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह, मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, धीरज सिंह,रविरंजन सिंह मंटू, पूर्व सरपंच विनोद प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment