शिक्षा संवाद कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग की योजनाए बतायी गयी। छात्रो से लिया गया फीडबैक। 

     न्यूज4बिहार:मशरक प्रखंड के अलग-अलग दो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओ की जानकारी अभिभावको और विद्यालय के छात्रो को दी गयी। कृष्ण बहादुर गुरूकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुरजान मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्रीकांत कुमार ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना मिश्रा सहित अन्य शिक्षक द्वारा शिक्षा विभाग की संचालित मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,प्रोत्साहन योजना सहित अन्य सभी योजनाओ की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी।और उससे संबंधित फीडबैक छात्रो और अभिभावको से लिया गया।इस दौरान विद्यालय के छात्रो ने शिक्षक की संख्या कम होने से पठन पाठन मे हो रही समस्याओ से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश मिश्रा ने किया। मौके पर दिवाकर सिंह, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, बिक्की बाबा सहित अन्य उपस्थित थे। उघर लोकमान्य उच्च विद्यालय राजापट्टी मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *