विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ।

पानापुर(सारण)गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर जा रहे विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी का विधानसभा में मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।मालूम हो कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत बहरामपुर दलित बस्ती के आधे दर्जन लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद नेता प्रतिपक्ष पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। मुजफ्फरपुर से बैकुंठपुर जा रहे नेता प्रतिपक्ष को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगराघाट पुल पर रिसीव किया एवं बहरामपुर गांव पहुँच पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।विधायक जनक सिंह ने बताया कि नीतीश की गलत नीतियों के कारण इस दलित बस्ती में सिर्फ क्रंदन ही सुनाई दे रहा है।नीतीश की शराबबंदी पूरी तरफ फेल है।पुलिस एवं शराब माफियाओं की मिलीभगत से शराब का कारोबार चरम पर है जिसका खामियाजा गरीब जनता भुगत रही है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार गिरी,सुरेंद्र सिंह ,सुनील सिंह,शैलेश कुशवाहा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *