सारण जिले के उभरते हुए युवा नेता सुनील शास्त्री बने युवा राजद सारण के जिला महासचिव,कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।

न्यूज4बिहार/सारण: युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष गुलामे गौस तथा प्रधान महासचिव अजय राय के द्वारा सुनील शास्त्री को युवा राजद के जिला महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है। इनके महासचिव मनोनीत किए जाने पर युवा राजद सारण के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल उत्पन्न हो गया है। युवा राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुनील शास्त्री को युवा जिला महासचिव बनने से युवा राजद को मजबूती मिलेगी।

वहीं जिला महासचिव बनाए जाने पर युवा राजद कार्यकर्ताओं समेत नेताओं तथा आम लोगों ने बधाईयां दी है बधाई देने वालों में तरैया विधानसभा के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, अर्पिता तिवारी,मनीष कुमार, विश्वजीत यादव, डॉ आर के सिंह, मुखिया मुन्ना ठाकुर, राजकुमार तिवारी,मोहमद आलम,संतोष सिंह,अंकित शर्मा आदि शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *