भारत पेट्रोलिय गैस का बोटलिंग प्लांट में लगी आग, प्लांट में आग लगने की खबर से पूरे गांव में भगदड़ सी मंच गई।

न्यूज4बिहार/सारण:अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत स्थित ख़ोरी पाकड़ खड्ग गांव के बीच भारत पेट्रोलियम गैस का बोटलिंग प्लांट स्थापित है।बीते गुरुवार की देर रात्री अचानक प्लांट में आग की तेज लाफ़ उठने लगा।प्लांट में आग लगने की घटना से प्लांट से सटे गांव के लोगो के बीच हड़कम्प मंच गई।प्लांट से उठ रही लम्बी आग की लाफ़ देख लोगो अचानक हो हल्ला करने लगे।आग लगी कि घटना सुन घरों को छोड़ बाल बच्चे परिवार के साथ ग्रामीण इधर उधर भागने लगे।जिससे पूरे गांव में भय का वातावरण छा गया व भगदड़ मच गया।घटना को सुन अमनौर पुलिस मौके पर पहुँची,। फायर बिग्रेड की दो गाड़िया पहुँच आग को बुझाया।आग के बुझने के बावजूद भी लोगो मे इस प्रकार से भय ब्याप्त था कि लोग इधर उधर भागते रहे।आग के बुझने के बाद प्लान के पास अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।लोग प्लांट के बिरुद्ध मुख्य पथ को घण्टो जाम रखा।गांव के बीच प्लांट होने से लोग काफी आक्रोशित थे।थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगो को समझाने बुझाने में लगे हुए थे पर लोग इतने आक्रोस थे कि इनके एक भी नही सुने।बास के बल्ला लगा सड़क पर प्रदर्शन करने लगे।लोगो का आरोप था कि प्लान नियम के बिरुद्ध गांव में स्थापित है।जिस दिन इसमें आगलगी कि घटना हुई आस पास के हजारों लोगों की जान जा सकती है।प्रत्येक दिन सैकड़ो गैस के टैंकर खरे रहते है।हजारों सिलेंडर का बॉटलिंग होते रहता है।कुछ देर बाद पुलिस व आस पास के जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए।पर लोग इतने भय भीत थे कि आग बुझने के बाद भी घर नही आ रहे थे जो घर लौटे वे रात भर सो नही पाए।
प्लांट के एक कर्मी कर्ण वीर कुमार ने बताया कि प्लांट के कर्मचारी स्टाप रूम में खाना बना रहे थे।अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिए ।आग प्लांट में नही लगी है।इससे लोगो को भयाक्रान्त होने की जरूरत नही है।प्लांट चालू है किसी प्रकार के कोई क्षति नही है।इन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा इसको भ्रामक बनाकर एक राजनीति शुरू कर दिए जाने की बात कही।प्लांट में किसी तरह की कोई क्षति नही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *