न्यूज4बिहार :अमनौर प्रखण्ड के सभागार भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत आए अतिथि डीआरडीए निदेशक बलदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।आए अतिथियों का स्वागत शिक्षको ने अंग वस्त्र प्रदान कर किया |शिक्षको को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर बलदेव चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज के धरोहर है।इनके बदौलत ही समाज अंधकार से प्रकाश को प्राप्त करता है।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि शिक्षक ज्ञान विज्ञान संस्कार संस्कृति के प्रतिमूर्ति होते है।इनके कृपा बना समाज का कल्याण असम्भव है।इसलिए इन्हें गुरु व भगवान की उपमा दी जाती है।डीआरडीए निदेशक बलदेव चौधरी बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप सीओ अभिजीत कुमार एसबीआई के शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय शिक्षा पदाधिकारी बिश्वनाथ प्रसाद मिश्रा द्वारा मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ अरुण मांझी बीरेन्द्र राम नीरज शर्मा पंकज लाठवर छठु लाल मांझी अनिता वर्मा मनोरंजन कुमार सिंह समेत 20 बीएलओ को प्रमाण पत्र प्रदान कर समानित किया गया इसके साथ दर्जनों अवकाश प्राप्त शिक्षक बिद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारी शिक्षक को अधिकारियों ने समानित किया।मंच संचालन शिक्षक सुरेश रंजन ने किया।इस मौके पर शिक्षक सुबोध मंडल,शिक्षक नेता हरेश्वर सिंह त्रिभुवन राय उमेश साह नरेंद्र शर्मा छठु लाल मांझी समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।शिक्षक समान समारोह आयोजित करने से प्रभावित होकर पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने बीडीओ को अंग वस्त्र से समानित किया।