नीतीश में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता: जदयू

न्यूज4बिहार:  जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग तो नहीं की, लेकिन यह कहकर उनकी दावेदारी को आगे कर दिया है कि वे इस पद के लिए सक्षम हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी एवं राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने की क्षमता रखते हैं।

त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री ही क्यों, नीतीश राष्ट्रपति पद के भी योग्य हैं। सिंह ने कहा कि अनुभव, क्षमता, विवेक और बुद्धि के मामले में नीतीश इस पद के लिए उपयुक्त राजनेता हैं।

उन्हें गठबंधन की सरकार चलाने का भी लंबा अनुभव है। उनके अनुभवों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *