छपरा मुख्यालय में जन सुराज कार्यालय का विधिवत्त हुआ उद्घाटन। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे

न्यूज4बिहार: जन सुराज अभियान से बिहार के राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन का आगाज हो चुका है. एक नये बिहार का निर्माण में लोगों को आगे आने की जरूरत है.उक्त बाते रविवार को सारण जिला जन सुराज कार्यालय का विधिवत उद्घाटन के मुख्य अतिथि एमएलसी मो.अफाक अहमद ने कही.उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया. वहीं जन सुराज के वरिये नेता व एमएलसी ई.सच्चिदानंद राय ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने की बात कही. अमनौर के विधानसभा प्रत्याशी रह चुके युवा नेता राहुल सिंह ने भी युवाओं में जोश एवं उमंग के साथ पार्टी के विचारधारा को पार्टी कार्यालय में प्रस्तुत रूप से जानकारी दिया तथा संगठन को मजबूती पर प्रकाश डाला कार्यक्रम को विस्तार रूप से चलने में राहुल सिंह की भी अहम भूमिका रही वहीं पूर्व मंत्री उदित राय ने बिहर की वर्तमान राजनीति परिदृश्य में जन सुराज एक बेहतर विकल्प के रुप में बताया. सारण जिला जन सुराज कार्यालय का विधिवत उद्घाटन विधान पार्षद मो. अफाक अहमद,ई. सच्चिदानंद राय, पूर्व मंत्री उदित राय, सभापति अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष रामपुकार मेहता, महासचिव अभय सिंह, अभियान समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी ,किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश सिंह, महिला मोर्चा के अध्यक्ष कांति देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के पश्चात एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता करते हुए सभापति अशोक सिंह ने आगत अथितियों का स्वागत किया. जबकि सभा का संचालन अभियान समिति के अध्यक्ष मुन्ना भवानी ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी व पूर्व आइपीएस अधिकारी अशोक सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सरोज गिरी उर्फ संगम बाबा, अनुमंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, उपेंद्र सिंह, राहुल सिंह, अमिता सहनी, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, युवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *