आशा कर्मियों ने मुखिया अजय राय को घण्टो बंधक बनाया।

आशा कर्मियों के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित।

न्यूज4बिहार(सारण) इसुआपुर स्थानीय सीएचसी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर, ममता कार्यकर्ता, एंबुलेंस ड्राइवर तथा कुरियर कर्मियों के पिछले 14 दिनों से हड़ताल किए जाने से ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से ठप है। जिससे इलाज कराने आए सैकड़ों रोगी बिना इलाज कराएं वापस लौट रहे हैं।वही किसी कार्य से सीएचसीआये डटरा पूरसौली पंचायत के मुखिया सह राजद के पूर्ब जिला महासचिव अजय राय को आशा कार्यकर्ताओं ने बंधक बना लिया।घण्टो बंधक बनाए रखने के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी बात मुखिया के सामने रखी तथा उनकी बातों को मुख्यमंत्री तक पहुचाने के लिए आग्रह कीया।उनकी बातों को सुन मुखिया ने भी उनकी बातों को सीएम तक पहुचाने का अस्वासन दिया।वही इलाज कराने आये मरीजो को गैर सरकारी अस्पतालों में दिखाना पर रहा है।वही गरीब मरीजों को अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद रहने से उन्हें बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ रहा है।ग्रामीण आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जिसके वजह से उन्हें प्राइवेट डॉक्टर के पास ऊंची फीस देकर इलाज कराने में परेशानी हो रही है। जबकि सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है।

Leave a Comment