कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने विपक्षी एकता की खोली पोल।

न्यूज4बिहार  ब्यूरो, पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के खिलाफ अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार का समर्थन नहीं किया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच चल रही तकरार ने विपक्षी एकता की मुहिम की पोल खोलकर रख दी है। अब तो आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस अध्यादेश पर समर्थन नहीं किया तो वह विपक्षी एकता में शामिल नहीं होगी। एक तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है।

Leave a Comment