जन समस्याओं का त्वरित निपटारा हो-जिला पदाधिकारी

न्यूज4बिहार :जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में मढ़ौरा प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संभावित बाढ़- सुखाड़ आपदा के पूर्व तैयारी के लिए प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय ने जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं जनसमस्याओं को भी सुना ।प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की जनसमस्याओं का निपटारा पंचायत, प्रखंड अथवा अनुमंडल स्तर से यथासंभव निष्पादित किया जाए ।साथ ही ऐसी समस्याएं जो इससे ऊपर स्तर की हो उसे जिला भेजा जाए ताकि जन समस्याओं का निपटारा स समय किया जा सके।

वही जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि वह स्वयं पंचायतों में भी जाकर जन समस्याओं को सुनेंगे और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सुचारू रूप से लाने का कार्य करेंगे। जिसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अति आवश्यक है। क्योंकि जनप्रतिनिधियों के सहभागिता से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फलाफल एवं गुणवत्ता अच्छी होती है।

बैठक में प्रखंड के प्रमुख,सभी मुखिया जी ,पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों में काफी उत्साह देखा गया। बैठक के पश्चात प्रखंड परिसर में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। प्रखंड में पहुंचे आम जनों से मिलकर जनसमस्याओं की जानकारी भी ली गई।

Leave a Comment