बालासोर रेल हादसे से भी नहीं ली सबक? दानापुर यार्ड में टूटी पटरी; उतरा शंटिंग इंजन का पहिया

न्यूज4बिहार :दानापुर रेलवे यार्ड में रविवार को संरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक तब हुई जब एक शंटिंग इंजन का पहिया पटरी से उतर गया। घटना दोपहर साढ़े 11 बजे दानापुर के रेलवे यार्ड में हुई। दरअसल जिस रेल पटरी से होकर शंटिंग इंजन गुजर रहा था वहां पटरी टूटी हुई थी, लेकिन जिम्मेदारों की इस चूक पर नजर नहीं पड़ी।

इधर इंजन के पहिये के पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही रेल मंडल में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि इससे किसी ट्रेन के परिचालन पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा। दोपहर साढ़े बारह बजे तक इंजन के पहिये को वापस ट्रैक पर लाया जा सका जिसके बाद यार्ड में शंटिंग इंजन को लाया ले जाया जा सका।

हो सकती है जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई।

शंटिंग इंजन के डिरेलमेंट पर दानापुर से जुड़े कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। रेलवे बोर्ड के सख्त निर्देशों के बीच रेल परिचालन में संरक्षा के मानकों का शत प्रतिशत पालन करने के हर कर्मी को संदेश दिया गया है। ऐसे में टूटी पटरी पर नजर न जाना शंटिंग से जुड़े कर्मियों की लापरवाही कही जा सकती है। मामले में इंजीनियरिंग विभाग से भी जवाब तलब किया जाएगा। बालासोर में हुए हादसे के बाद रेल अधिकारी पहले से सकते में हैं। ऐसे में संरक्षा में चूक और पटरियों की मॉनिटरिंग में लापरवाही पर अगले एक दो दिनों में कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Comment