अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला इलाज के दौरान मौत।

आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मसरख मुख्य मार्ग एसएच-90 को जामकर आवागमन किया ठप।

छपरा में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल,जिसका इलाज के दौरान हुई मौत। बताया जा रहा है कि युवक डटरा पुरसौली गांव निवासी बबन राय के 28 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार राय है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की इसुआपुर के आटानगर मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक के चपेट में आ जाने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर स्थिति गंभीर देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। और युवक का इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मसरख मुख्य मार्ग एसएच-90 को पूरी तरह से जामकर आवागमन को ठप कर दिया। वही आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने समझा बुझा कर आवागमन को चालू कराया। बताया जा रहा है कि विवाह लग्न में वीडियोग्राफी करने के लिए जा रहा था तभी यह अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण करा रही है।

Leave a Comment