गौरा बाजार पर स्थित आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी, 25 से अधिक नाबालिग नर्तकिया हिरासत में

न्यूज4बिहार | गौरा बाजार पर स्थित आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी, 25 से अधिक नाबालिग नर्तकिया हिरासत में, इसके साथ ही आर्केस्ट्रा संचालक को भी हिरासत में लिया गया है, छापेमारी में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम, बाल कल्याण आयोग की टीम रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली की टीम, गौरा पुलिस और छपरा पुलिस लाइन से आये बल के द्वारा यह छापेमारी अभियान चलाया गया।
दरअसल पश्चिम बंगाल के एक परिवार ने राष्ट्रीय बाल कल्याण आयोग को यह शिकायत की थी कि उनके परिवार से दो नाबालिग लड़कियों को अपहरण करके आर्केस्ट्रा में उससे अश्लील नृत्य कराया जा रहा है। जिसके बाद इसका सत्यापन करने के बाद यह करवाई की गई। राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष के संज्ञान आने के बाद बाल कल्याण समिति के टीम द्वारा छापेमारी की गई, जिसमे अपहृता को बरामद कर लिया और परिवार को सूचित कर दिया गया है, इसके साथ ही अन्य आर्केस्ट्रा संचालको के यहां छापेमारी की गई जिसमें 25 से अधिक नाबालिग नर्तकियों और उसके संचालको को हिरासत में लिया है और उनपर करवाई की प्रक्रिया चल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *