छपरा से ATM बाबा गैंग के मुख्य सरगना बुलबुल मिश्रा को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।

   न्यूज4बिहार/छपरा:लखनऊ पुलिस ने रिविलगंज पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रिविलगंज के मोहब्बत परसा निवासी सुधीर कुमार मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में हाईवे पर स्थित एसबीआई के एटीएम को काटकर बदमाशों ने 39 लाख रुपए लूट लिए थे।जानकारी के मुताबिक, इस मामले का मास्टरमाइंड एटीएम बाबा और उसकी पत्नी की रेखा मिश्रा ही है। घटना की तहकीकात कर रहे क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों ने लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर इस कांड का खुलासा किया है।

लखनऊ पुलिस ने इसके पहले एटीएम बाबा के भाई नीरज मिश्रा सहित रिविलगंज थाना क्षेत्र के राघवपुर निवासी राज तिवारी, कोपा थाना क्षेत्र के जिला गांव निवासी पंकज कुमार पांडेय उर्फ लीटर एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के करा गांव निवासी कुमार भास्कर ओझा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा लखनऊ पुलिस ने सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकट छपरा गांव से भी एक युवक को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *