मशरक में लगी भीषण आग,30 घर जले, अक्रोषित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट सारण

न्यूज4बिहार/सारण :मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्म स्थान के पास यादव टोला गांव में शनिवार को भीषण आग लग गई आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया हालांकि भीषण आग ने यादव टोला गांव के 30 घरों को जलाकर राख कर दिया। वही अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने सीओ और बीडीओ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर बैठ कर आवागमन ठप्प कर दिया। घटना के बारे में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि यादव टोला गांव में एकाएक आग लग गई। परिवार के बच्चे और महिलाएं घरो में तेज धूप की वजह से सो रहें थें वही पुरूष सदस्य गेहूं की दवनी में लगें हुएं आग तेज पछुहा हवा के तेज बहने से और विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकाराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई पर आग के विकाराल रूप के आगे फायर ब्रिगेड की टीम भी पीछे हट गई मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने पानापुर, तरैया और मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया तब तक आग ने सभी घर जलाकर राख कर दिया। घटना में लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति का नुक़सान हुआ है। आग ने सभी घरों को जलाकर राख कर दिया।

Leave a Comment