प्रशांत किशोर का छपरा में हुंकार: अच्छी शिक्षा और रोजगार, हर बिहारी का है अधिकार।

न्यूज़4बिहार: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग आकर हमसे कहते हैं कि गरीब आदमी क्या कर सकता है? तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप एक बार संकल्प लीजिए कि अब जो हमारे घर के बच्चे बाहर मजदूरी के लिए गए हैं या पढ़ने के लिए गए हैं, उनके लिए वोट करेंगे। आप देखिएगा समस्या अपने आप ठीक हो जाएगी। आगे प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल किया कि वोट रोजगार के नाम पर देंगे या 5 किलो अनाज पर? जाति का नेता चाहिए या लड़कों की पढ़ाई चाहिए? तो इस बार वोट देना है अपने बच्चों के नाम पर दीजिए। उन्होंने हुंकार भरते हुए बिहार के लोगों एक नया नारा दिया – अच्छी शिक्षा और रोजगार हर बिहारी का है अधिकार।

Leave a Comment