नई दिल्ली. मनीलॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामले में आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से पत्र लिखकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को होली की शुभकामनाएं दीं हैं. चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2022 में धोखाधड़ी के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और ईडी की जांच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैकलीन और नोरा फतेही के अलावा कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे.
सुकेश ने पत्र में लिखा, ‘सबसे शानदार इंसान, अमेज़िंग, मेरी सबसे खूबसूरत जैकलीन को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.’ पत्र में उसने लिखा, ‘रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं उन्हें 100 बार वापस लाऊंगा. मैं इसको सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी ज़िम्मेदारी भी है.’
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
Ashram Flyover Inauguration: दिल्लीवालों का अब खत्म हुआ इंतजार, आश्रम फ्लाईओवर का आगाज, केजरीवाल बोले- इसके बाद जो बोला है वो ले लीजिएगा
अब सड़क हादसों में होगी कमी, सफर में 4 घंटे की नींद ले सकेंगे ड्राइवर, समझें कैसे काम करेंगे निद्रा बैंक
बाजार में मिल रहा नकली कफ सिरप, किडनी-लिवर को कर सकता है डैमेज, सिरप खरीदने से पहले इन 10 बातों का रखें ख्याल
होली पर मिठाई में मिलावट करने वालों पर बड़े एक्शन की तैयारी, मोबाइल वैन से लिए जा रहे सैंपल
तिहाड़ की जेल नंबर-1 में रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने दी भगवद् गीता ले जाने की इजाजत
शराब घोटाला केस में झटका! मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए, अब तिहाड़ में मनेगी होली
Delhi Metro News: होली के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदली, दोपहर बाद शुरू होगी सर्विस
KVS School: केंद्रीय विद्यालय में कैसे कराएं बच्चों का एडमिशन, किस उम्र तक होते हैं दाखिले, कहां-कहां हैं स्कूल
मनीष सिसोदिया किन-किन चीजों के सहारे तिहाड़ में गुजारेंगे दिन-रात, जानें कोर्ट ने क्या-क्या रखने की दी है इजाजत
शादी से एक दिन पहले दूल्हा बना लुटेरा, पकड़े जाने पर पुलिस को बताई यह वजह
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में जैकलीन फर्नांडीज को ‘आई लव यू’ भी कहा है. पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज से कहा ‘माई बेबी, हमेशा मुस्कुराती रहो, तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए हो, और कितनी अहम हो.’ पत्र में सुकेश ने कहा, ‘लव यू माई प्रिंसेज, मिस यू, माई बी, माई बोम्मा, माई लव.’
200 करोड़ की मनीलॉन्ड्रिंग का मामला
महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर मनीलॉन्ड्रिंग के तीन मामले चल रहे हैं और वह फिलहाल जेल में है. पहले मामले के तहत चंद्रशेखर पर सरकारी अधिकारी के रूप में दवा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से लगभग 200 करोड़ रुपये जबरन उगाही करने का आरोप लगाया गया है. कथित ठग ने अदिति सिंह से धन शोधन के एक मामले में जेल में बंद उनके पति को छुड़ाने के नाम पर जालसाजी की थी. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का नाम मुख्य मामले में आरोपी के रूप में नहीं है. वह मामले में धन शोधन जांच के तहत आरोपी हैं.
महाठग सुकेश के जेल में भी ठाठ! पहन रहा ₹1.5 लाख की चप्पल, 80 हजार की जींस, रेड पड़ते ही रोने लगा
सुकेश के खिलाफ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के ‘दो पत्ते’ का चुनाव चिह्न वी के शशिकला गुट को दिलाने के नाम पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश का मामला शामिल है.
चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज तीसरा मामला दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा वर्ष 2021 में दर्ज मामले से जुड़ा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उच्च सरकारी अधिकारी बनकर मलविंदर सिंह की पत्नी जापना सिंह से चार करोड़ रुपये की हेराफेरी की. मलविंदर सिंह वर्तमान में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में धन की कथित हेराफेरी से जुड़े एक मामले में जेल में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jacqueline fernandez, Sukesh Chandrasekhar, Tihar jail
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 07:57 IST